हमास हमले से भारत को मिली बड़ी सीख, सरकार ने लिए ये बड़े फैसले!
डेस्क: इज़राइल में हमास के हमलों से सीख लेते हुए भविष्य में भारत में भी ऐसे हमलों की संभावनाओं को रोकने के लिए भारतीय सेना अपनी सीमाओं पर ड्रोन के साथ एक निगरानी शुरू करने जा रहा है।
देश के रक्षा अधिकारियों के अनुसार पिछले हफ्ते छः ड्रोन बनाने वाली कंपनियों से मुलाकात की गई है और अगले महीने इससे सम्बंधित एक घोषणा की जाने की उम्मीद है। सीमा पर निगरानी के इस नए प्रणाली को मई की शुरुआत में सीमा के कुछ हिस्सों में चालू करने पर विचार किया जा रहा है।
सीमा पर ड्रोन से होगी निगरानी
यह निर्णय तब लिया गया है जब भारत के पड़ोसी देश चीन और खासकर पाकिस्तान के साथ हिमालय पर तनाव बना हुआ है। ऐसे में हमास में हुए आतंकी हमले ने सुरक्षा के कई पहलुओं पर सोचने पर मजबूर कर दिया और अब सीमा पर ड्रोन से निगरानी का फैसला लिया जा रहा है।
अधिकारिक सूत्रों के अनुसार ये ड्रोन हाई-एल्टीट्यूड वाले सौर ऊर्जा से चलने वाले होंगे जो बिना लैंडिंग के लंबे समय तक काम कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि इन ड्रोन्स के सॉफ्टवेयर को स्थानीय स्तर पर विकसित किया जाएगा। भारत के 22,531 किलोमीटर की सीमा इससे निरंतर निगरानी में रहेंगे।