ट्विटर और भारत सरकार के बीच फिर विवाद, किसके कहने पर जैक डोर्सी ने लगाए आरोप?
डेस्क: ट्विटर के पूर्व CEO जैक डोर्सी का दावा है कि भारत सरकार ने किसान आंदोलन के दौरान किसानों के विरोध को कवर करने वाले खातों को ब्लॉक करने के लिए ट्विटर पर दबाव डाला था। इस पर पलटवार करते हुए भारत के IT राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने जैक डोर्सी के आरोपों को झूठा बताया और उन पर भारत के प्रति भेदभाव भरा व्यवहार करने का आरोप लगाया।
उन्होंने बताया कि जैक डोर्सी के कार्यकाल में ट्विटर एक के बाद एक भारतीय कानूनों का उल्लंघन कर रहा था और भारतीय कानूनों के मुताबिक काम नहीं कर रहा था। जिस वजह से सरकार के साथ उनकी तकरारें भी हुई। उन्होंने बताया कि भारत पर झूठा आरोप लगाकर डोर्सी अपने कार्यकाल के दौरान की अपनी छवि को साफ करने की कोशिश कर रहे हैं।
This is an outright lie by @jack – perhaps an attempt to brush out that very dubious period of twitters history
Facts and truth@twitter undr Dorsey n his team were in repeated n continuous violations of India law. As a matter of fact they were in non-compliance with law… https://t.co/SlzmTcS3Fa
— Rajeev Chandrasekhar 🇮🇳 (@Rajeev_GoI) June 13, 2023
IT राज्य मंत्री ने किया पलटवार
डोर्सी द्वारा लगाए गए गिरफ्तारी के आरोपों को झूठा बताते हुए IT राज्य मंत्री ने किसी भी ट्विटर कर्मचारी के गिरफ्तारी को झूठ बताया। उनके अनुसार किसान आंदोलन के दौरान ट्विटर पर कई अफवाहों को हवा दिया जा रहा था और फर्जी खबरें चलाई जा रही थी, जिससे स्थिति बिगड़ सकती थी। ऐसे में भारत सरकार ने ट्विटर से सभी भ्रामक खबरों को हटाने के लिए कहा था। लेकिन ट्विटर ने इन्हें हटाने से मना कर दिया था।
ज्ञात हो कि जैक डोर्सी ने भारत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि किसान आंदोलन के दौरान भारत सरकार ने ट्विटर पर कई अकाउंट को ब्लॉक करने की मांग की थी और उनकी बात ना माने जाने पर कर्मचारियों के घरों में छापेमारी और ऑफिस को बंद करने की धमकी दी गई थी। हालांकि सरकार इस बात से साफ इंकार कर रही है।