डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधन में कहा कि लॉकडाउन बढ़ाने की मांग लोगों के साथ विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री ने भी किया था। लॉकडाउन को बढ़ाना बहुत जरूरी हो गया है। 3 मई तक पूरे देश में लॉकडाउन बढ़ाया जा रहा है। इस बार और सख्ती से इसका पालन करना पड़ेगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- नए हॉटस्पॉट का बनना बड़ी चुनौती होगी।अगले एक सप्ताह 20 अप्रैल तक कठोरता बरतनी होगी।ज़िला स्तर पर मोनिटरिंग होगी। जो अग्निपरीक्षा में सफल होंगे,जो हॉटस्पॉट नहीं बनने देंगे,वहाँ पर थोड़ी छूट मिलेगी लेकिन सशर्त। लॉकडाउन के नियम टूटते है तो छूट वापस ली जाएगी।
प्रधानमंत्री बोले- ग़रीबों, किसानों की दिक़्क़तें मेरी सबसे बड़ी परेशानी है। उनकी राहत के लिए विशेष गाइडलाइन के तहत राहत देंगे। राशन का पर्याप्त भंडार है।सप्लाई चेन को और दुरुस्त कर रहे हैं। ज़्यादा टेस्टिंग की जा रही है। 10,000 मरीज़ में ही हमारे पास 1लाख से ज़्यादा बेड हैं।