ममता ने कहा : ‘कोरोना को तकिया समझें’, ये जनाब तकिया लेकर सड़क पर सो गये
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विरोध में सड़क पर ‘तकिया’ रख सो गये भाजपा नेता
डेस्क: कोरोना के कहर के बीच पश्चिम बंगाल से उत्तर दिनाजपुर से एक अनोखी तस्वीर सामने आयी है. इसमें एक भाजपा नेता सड़क पर तकिया लगा कर सो गये हैं. दरअसल, वह मुख्यमंत्री के उस बयान के विरोध में ऐसा कर रहे हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके हाथ में अब कुछ नहीं है. आप (जनता) कोरोना के साथ सो सकते हैं. उसे तकिया समझें.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के इस बयान के खिलाफ उत्तर दिनाजपुर के राजगंज में अनूठा प्रदर्शन देखने को मिला. भाजपा जिला कार्यालय के सामने एमजी रोड पर गुरुवार दोपहर को पार्टी के जिलाध्यक्ष विश्वजीत लाहिड़ी सड़क किनारे दरी बिछा कर, उस पर एक तकिया रख कर सो गये. यह देख वहां लोगों की भीड़ जुट गयी.
भाजपा जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार कोरोना की रोकथाम में पूरी तरह से विफल रही. बाहरी राज्यों से घर लौट रहे मजदूरों की सही तरीके से स्वास्थ्य जांच नहीं की जा रही है. उनका नाम-पता दर्ज किये बिना ही घर भेज दिया जा रहा है. इस कारण सभी जिलों में संक्रमण बढ़ रहा है. संक्रमण रोकने के लिए ठोस उपाय करने के बजाय मुख्यमंत्री गैरजिम्मेदराना बयान दे रही हैं.
श्री लाहिड़ी ने कहा कि वह मुख्यमंत्री के उक्त बयान की कड़ी निंदा करते हैं. इसके प्रतिवाद में वह सड़क पर सो कर प्रदर्शन कर रहे हैं. कोरोना से बचने के लिए तकिया को वैक्सिन मान सिर के नीचे रखा है. साथ ही उन्होंने कहा कि सीएम के इस बयान के खिलाफ हरेक जिले में भाजपा प्रदर्शन करेगी.