राज्यों में दिए गए वेंटीलेटर्स का उपयोग हो रहा है या नहीं, मोदी ने दिए इसके जांच के आदेश
डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार 15 मई के दिन हाई लेवल की बैठक की। इस बैठक में देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह वह आईसीएमआर के कई आला दर्जे के अधिकारी भी शामिल थे।
इस बैठक में कोरोना के दुसरे लहर से निपटने के लिए कई विषयों पर चर्चा की गई। इसी के साथ कई अहम फैसले भी लिए गए।
कोरोना की दूसरी लहर का असर ग्रामीण इलाकों पर अधिक देखने को मिल रहा है। इसीलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घर घर जाकर टेस्ट करने के आदेश दिए हैं।
इसी के साथ उन्होंने आशा और आंगनबाड़ी कर्मियों को कोविड-19 से लड़ने के लिए आवश्यक सभी संसाधनों के पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है।
कई राज्यों से ऐसा सुनने में आ रहा हैं कि केंद्र द्वारा दिए गए वेंटीलेटर्स का इस्तेमाल नहीं हो रहा है। इस बात को गंभीरता से लेकर प्रधानमंत्री ने इसकी जांच करवाने के लिए आदेश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस की लड़ाई वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों की राय पर आधारित है। उनकी सहायता से यह लड़ाई आगे भी जारी रहेगी।
इसी के साथ वे विशेषज्ञों द्वारा दिए जा रहे सुझावों को जनता तक पहुंचाने के लिए लगातार लगे हुए हैं। कोरोना से संबंधित सभी गाइडलाइन हर ग्रामीण लोगों तक पहुंचे इसके लिए उन्होंने आसान भाषा में गाइडलाइंस को तैयार करने का निर्देश दिया है।
गौरतलब है कि वर्तमान स्थिति में ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण के मामले अधिक देखने को मिल रहे हैं। अतः कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जीत हासिल करने के लिए प्रधानमंत्री लगातार बैठकें कर रहे हैं और अहम दिशा निर्देश भी जारी कर रहे हैं।