लॉकडाउन में सांसद ने दिया बेटी को जन्म, पार्षद पिता ने रखा निकनेम ‘कोरोना’
आरामबाग की सांसद अपरूपा पोद्दार ने बेटी को जन्म दिया
डेस्क: कोरोना महा’मारी के कारण जारी लॉकडाउन में पश्चिम बंगाल के आरामबाग की सांसद अपरूपा पोद्दार ने बेटी को जन्म दिया है. बेटी का निकनेम उसके पिता ने ‘कोरोना’ रखा है.
बच्ची के पिता शाकिर अली स्थानीय रिसड़ा नगर पालिका में पार्षद हैं. उनका कहना है कि उनकी बेटी कोरोना के समय में पैदा हुई है, इसीलिए उसको प्यार से कोरोना पुकारेंगे. वह करुणा बरसानेवाली होगी. वह अपने माता-पिता की तरह समाजसेवा करेगी. जानकारी के अनुसार प्रसव के बाद बच्ची व मां दोनों ही स्वस्थ हैं. बच्ची के जन्म से माता-पिता दोनों खुश हैं.
बच्ची सांसद-पार्षद दंपती की दूसरी संतान है. इससे पहले 2009 में उन्होंने एक पुत्र को जन्म दिया था. हालांकि दंपती ने 2014 में एक बेटी को गोद भी लिया था. उस बच्ची को किसी ने जन्म के बाद झाड़ियों में फेंक दिया था, जिसे कानूनी प्रक्रिया के तहत दंपती ने बेटी के तौर पर अपना लिया था. वह बच्ची आज छह साल की है. ऐसे में दंपती के तीन बच्चे हुए.