‘द केरल स्टोरी’ के दावों पर मुस्लिम यूथ लीग ने किया 1 करोड़ के इनाम का ऐलान
डेस्क: जैसे-जैसे विवादास्पद हिंदी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ रिलीज की तारीख नजदीक आ रही है, इसमें किए गए दावों पर बहस तेज हो गई है। अदा शर्मा अभिनीत फिल्म के ट्रेलर में दावा किया कि केरल में 32,000 महिलाएं इस्लाम में परिवर्तित हो गईं और आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट में शामिल हो गईं, जिससे बड़े पैमाने पर राजनीतिक विवाद पैदा हो गया।
मुस्लिम यूथ लीग की केरल स्टेट कमेटी ने अब फिल्म में लगाए गए आरोपों को साबित करने वाले को 1 करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की है और कहा है कि 4 मई को हर जिले में सबूत उपलब्ध कराने के लिए संग्रह केंद्र खोले जाएंगे। संग्रह केंद्रों में कोई भी विवरण डाल सकता है।
दावों को साबित करने पर मिलेंगे 1 करोड़ रुपये
समिति के पोस्टर में लिखा है, “इन आरोपों को साबित करें कि 32,000 केरलवासी धर्मांतरित हुए और सीरिया भाग गए। चुनौती स्वीकार करें और सबूत जमा करें।”
बता दें कि विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्मित, ‘द केरल स्टोरी’ 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है। वहीं फिल्म के रिलीज से पहले केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने एक बयान में कहा कि फिल्म जानबूझकर सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के उद्देश्य से बनाई गई थी।