नोट पर गांधी की जगह नेताजी की तस्वीर लग सकती है? कलकत्ता हाइकोर्ट ने मोदी सरकार से मांगा जवाब
डेस्क: अक्सर लोग भारतीय मुद्रा में गाँधी जी की जगह नेताजी सुभाष चंद्र बोस और भगत सिंह जैसे स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीरें लगाने की मांग उठाते रहे हैं. ऐसे लोगों के लिए एक ख़ुशी की खबर है कि कलकत्ता हाई कोर्ट में केंद्र सरकार से भारतीय मुद्रा पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर लगाने की मांग करते हुए एक जनहित याचिका दायर की गयी है.
दरअसल, हरेन बागची नाम के शख़्स ने कलकत्ता हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. इस याचिका में नेताजी की रहस्यमय मौत से भी पर्दा उठाने का आग्रह किया गया है. इस पर एक्शन लेते हुए सोमवार को हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव व न्यायाधीश राजर्षि भारद्वाज की पीठ ने हलफनामा के जरिये केंद्र को यह जवाब देने को कहा है.
कलकत्ता हाई कोर्ट ने नेताजी की मौत के संबंध में केंद्र से पूछा कि इसके पीछे क्या रहस्य है. भारतीय मुद्रा पर महात्मा गांधी की तरह नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर लगाने को लेकर मुख्य न्यायाधीश ने केंद्र सरकार से जवाब मांगा है. कोर्ट ने केंद्र से यह भी पूछा है कि क्या नेताजी की तस्वीरें रुपये पर प्रकाशित की जा सकती हैं या नहीं.