जगदल में गौ पूजन कर सोनार बांग्ला बनाने का लिया संकल्प
डेस्क: अंतर्राष्ट्रीय गोमाता सेवा महासमिति की ओर से जगदल में गोपूजन कर पश्चिम बंगाल को सोनार बांग्ला बनाने का संकल्प लिया गया.
इस दौरान लोगों से अपील की गयी कि भारतीय सभ्यता व संस्कृति को बचाना होगा. गोमाता की रक्षा करनी होगी. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल को नये रूप में गढ़ कर सोनार बांग्ला बनाना होगा. पांडे ने कहा, पश्चिम बंगाल में गौ तस्करी की घटनाएं काफी बढ़ रही हैं और प्रदेश सरकार गौ तस्करी में शामिल लोगों को संरक्षण दे रही है.
गाय हमारी संस्कृति की प्राण है. प्राचीन काल से ही गाय भारतीय संस्कृति व परंपरा का आधार रही है. अपनी संस्कृति को बचाना होगा. भारतीय संस्कृति हजारों वर्षों के संघर्ष के बाद भी बची हुई है. पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी दल इसे नष्ट करने पर तुली हुई है, जिसे हमें बचाना होगा.
गोपूजन कार्यक्रम का उदघाटन समिति के सभापति डॉ दिनेश उपाध्याय व भारतीय जनता युवा मोरचा के नवद्वीप जोन के पर्यवेक्षक प्रियांगू पांडे ने दीप प्रज्वलित कर किया.
इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार, द्वितीय सरसंघचालक माधव सदाशिव गोलवलकर व भारतमाता के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके प्रति श्रद्धा जतायी गयी. इसके बाद विधिवत गोमाता की पूजा अर्चना की गयी.