करोड़ों की नौकरी छोड़ अमेरिका से लड़ने आया चुनाव, ऐसे फिल्मी स्टाइल में कर रहा प्रचार
डेस्क: अगले महीने मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ तेलंगाना और गुवाहाटी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं ऐसे में एक से बढ़कर एक प्रत्याशियों की लिस्ट अलग-अलग पार्टियों द्वारा जारी की जाएगी। इस बीच मध्य प्रदेश के एक ऐसे प्रत्याशी सुर्खियां बटोर रहे हैं जो चुनाव लड़ने के लिए सात समुंदर पार करके भारत चले आए।
मध्य प्रदेश के रीवा जिले की गुढ़ विधानसभा के प्रखर प्रताप सिंह इन दोनों चर्चा का केंद्र बन गए हैं। इसका कारण यह है कि उन्होंने अमेरिका में करोड़ों के पैकेज वाली नौकरी को छोड़कर अपने देश में आकर चुनाव लड़ने का मन बनाया। बता दें कि पेशे से प्रखर प्रताप एक आर्किटेक्ट है जो एक अमेरिकी कंपनी के लिए काम किया करते थे। फिलहाल उन्होंने अपने काम से इस्तीफा दे दिया और अपने विधानसभा क्षेत्र में लोगों से जा जाकर वोट की अपील कर रहे हैं।
करोड़ों की नौकरी छोड़ बनने आए विधायक
प्रखर प्रताप का पैतृक गांव रीवा जिले के रायपुर कर्चुलियान है। हालांकि उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा देहरादून के दून स्कूल से प्राप्त की। इसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए वह अमेरिका चले गए और वहीं से आर्किटेक्ट की डिग्री हासिल की। बाद में उन्होंने इटली से मास्टर्स भी किया। अब वह अपने विधानसभा क्षेत्र गुढ़ से ही विधायक पद के लिए चुनाव लड़ने वाले हैं।
अमेरिका में रहने के दौरान ही वह कई भारतीय नेताओं से मिले और राजनीति से प्रभावित हुए। जिस के बाद उन्होंने अपने देश लौट कर चुनाव लड़ने का मन बनाया। उनके इस जुनून को देखकर आम आदमी पार्टी ने उन्हें टिकट देकर उन्हें गुढ़ विधानसभा से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया। प्रखर का कहना है कि वह बिल्कुल ही निचले स्तर से काम करना शुरू करेंगे ताकि उनके विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले गरीबों की जीवनशैली सुधार सके।