प्रशांत किशोर ने दिया इस्तीफा, कहा- सक्रिय राजनीति से चाहिए ब्रेक
डेस्क: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान काफी चर्चा में रहे। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी के सलाहकार के तौर पर काम करने वाले प्रशांत किशोर कई अन्य पार्टियों को भी सलाह देते हैं। बता दें कि वह पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के प्रधान सलाहकार के पद पर भी थे।
लेकिन अब प्रशांत किशोर ने इस पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को चिट्ठी लिखकर उनके प्रधान सलाहकार के पद से इस्तीफा दे दिया। उनका कहना है कि वह कुछ समय के लिए राजनीति से दूर होना चाहते हैं।
अस्थाई तौर पर चाहिए ब्रेक
कैप्टन अमरिंदर को लिखी गई चिट्ठी में उन्होंने कहा कि वह सक्रिय राजनीति से अस्थाई तौर पर ब्रेक चाहते हैं। इसलिए वह उनके प्रधान सलाहकार पद की जिम्मेदारी से कुछ समय के लिए हटना चाहते हैं। उन्होंने कैप्टन अमरिंदर से दरख्वास्त की कि उन्हें इस पद से मुक्त कर दिया जाए।
कैप्टन अमरिंदर का किया शुक्रिया
प्रशांत किशोर के इस्तीफे का अर्थ निकाला जा रहा है। लेकिन प्रशांत किशोर ने अपने पत्र में कैप्टन अमरिंदर को शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कैप्टन से प्रधान सलाहकार के पद से खुद को मुक्त करने की अपील करते हुए उनका शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि मुझे इस पद के लिए चुनने के लिए आपका शुक्रिया।
पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले दिया इस्तीफा
अगले साल पंजाब में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और ठीक उससे पहले प्रशांत किशोर ने कैप्टन के प्रधान सलाहकार पद से इस्तीफा दे दिया। बता दें कि पिछले दिनों ही प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी के साथ मुलाकात की थी जिसके बाद से ही प्रशांत के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा तेज हो गई थी।