बंगले की छत तीन बार गिरी, PWD ने बनाने को कहा इसलिए… : आप नेता संजय सिंह
डेस्क: आप के राज्यसभा नेता संजय सिंह ने बुधवार को केजरीवाल के बंगले पर हुए विवाद को संबोधित करते हुए कहा कि 80 साल पुराने बंगले में तीन घटनाएं हुई हैं और उसके बाद पीडब्ल्यूडी ने घर को फिर से बनाने की सिफारिश की। संजय सिंह ने दावा किया, “जिस कमरे में केजरीवाल के माता-पिता रह रहे थे, उसकी छत गिर गई, फिर केजरीवाल के कमरे और लोगों से मिलने वाले कमरे में भी यही हुआ।”
उग्र बहस के बीच, भाजपा के संबित पात्रा ने बुधवार को कहा कि केजरीवाल अपने घर के नवीनीकरण के लिए पैसे खर्च कर रहे थे जब दिल्ली के लोग कोविड में मर रहे थे। आप नेता ने कहा, “ये सब अडानी, सत्यपाल मलिक जैसे मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए किया जा रहा है।”
ये दिल्ली के CM का सरकारी घर है। 3 बार छत टूट कर गिरा। तब जा कर उसे PWD ने बनाया। कौन CM ऐसे टूटे घर में रहता होगा? टूटने से पहले बनवा लिया होता। जोगी जी के बंगले की कीमत 300 करोड़ से ज्यादा है। आवाज तक किसी की आवाज नहीं निकली। बाकी चिल्लाने वाले मानसिक कोढ़ है। उनकी राजनीति, pic.twitter.com/oKEtNVk2qn
— Naresh Balyan (@AAPNareshBalyan) April 26, 2023
दिल्ली के सीएम की हो रही किरकिरी
आप विधायक नरेश बालियान ने केजरीवाल के बंगले का एक वीडियो ट्वीट किया और पूछा कि कौन सा मुख्यमंत्री ऐसी हालत में रहता है।
बीजेपी के संबित पात्रा ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल को ‘महाराज’ कहकर सम्बोधित करते हुए कहा, “उन्होंने अतिरिक्त सुरक्षा, लाल बत्ती कार, बड़ा बंगला नहीं लेने की कसम खाई थी। मैं आपको वह वीडियो दिखा सकता हूं जहां उन्होंने कहा कि उन्हें इन सब की जरूरत नहीं है।”
संबित पात्रा के अनुसार केजरीवाल ने अपने बंगले में महंगे ₹8 लाख और सबसे सस्ते ₹3 लाख के पर्दे लगवाए हैं। उन्होंने कहा “मुझे अजीब लग रहा है कि मैं इस विषय पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा हूं।”