‘चार्जशीट में गलती से नाम?’ : ईडी पर केजरीवाल का हमला
डेस्क: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि लीकर का पूरा मामला फर्जी है, जो साबित हो गया क्योंकि चार्जशीट में आप सांसद संजय सिंह का नाम ‘गलती से’ आ गया।
उन्होंने ट्वीट कर ED से सवाल किया कि क्या गलती से चार्जशीट में किसी का नाम आ जाता है? उनके अनुसार इस गलती से साफ है कि पूरा मामला फर्जी है। उन्होंने आगे कहा “प्रधानमंत्री ऐसा सिर्फ देश की सबसे ईमानदार पार्टी को बदनाम करने और गंदी राजनीति के तहत सबसे तेजी से उभरती पार्टी को रोकने के लिए कर रहे हैं।”
राघव चड्डा के बाद चार्जशीट में संजय सिंह का नाम
संजय सिंह के इस दावे के बाद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि बता दें कि लीकर मामले में आप सांसद राघव चड्डा के बाद सांसद संजय सिंह का भी नाम ईडी के चार्जशीट में आ गया था। जिसके बाद ED ने संजय सिंह एक पत्र लिखकर सूचित किया है कि उनका नाम चार्जशीट में गलती से लिया गया था।
क्या किसी का नाम चार्जशीट में गलती से भी डाला जाता है?
इस से साफ़ है कि पूरा केस फ़र्ज़ी है। केवल गंदी राजनीति के तहत देश की सबसे ईमानदार पार्टी को बदनाम करने और सबसे तेज़ी से बढ़ने वाली पार्टी को रोकने के लिए प्रधान मंत्री जी ऐसा कर रहे हैं। उन्हें ये शोभा नहीं देता। https://t.co/xu5kywg5Fz
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 3, 2023