देश की स्थिति को लेकर सोनिया गांधी ने किया केंद्र से सवाल, केंद्र से की यह मांग
डेस्क: देश अभी कोरोना संकट के दौर से गुजर रहा है। इसी बीच वैज्ञानिकों द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि देश में तीसरी लहर भी आ सकती है। विशेषज्ञों की मानें तो इस बार इसका प्रभाव बच्चों में देखने को मिलेगा।
देश की वर्तमान स्थिति और कोरोनावायरस की लहर की आशंका के बीच कांग्रेस ने केंद्र सरकार को सवालों के घेरे में लिया।
7 मई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कांग्रेस पार्टी की एक बैठक बुलाई गई। इस बैठक में कांग्रेस पार्टी के सभी शीर्ष नेता उपस्थित थे।
Congress Parliamentary Party meeting begins
The meeting is being held under the chairmanship of party interim president Sonia Gandhi through video conferencing. pic.twitter.com/iwmH4FXFRC
— ANI (@ANI) May 7, 2021
इस बैठक को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि देश के हालात बिगड़ते जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना महामारी से निपटने में मोदी सरकार पूरी तरह से विफल है। एकमात्र दूरदर्शी नेतृत्व से इस पर विजय पाया जा सकता है।
इसी को लेकर उन्होंने सर्वदलीय बैठक बुलाने की भी मांग की। उन्होंने प्रधानमंत्री से अपील की जल्द से जल्द एक सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए।
At Congress Parliamentary Party meeting, Congress Interim President Sonia Gandhi has demanded that an all-party meeting & Parliamentary Standing Committee should be held over the COVID19 situation in the country: Sources pic.twitter.com/ihCsXqj6Cv
— ANI (@ANI) May 7, 2021
आपको बता दें कि कोरोना के नए केस ने फिर से एक नया रिकॉर्ड बनाया है। पिछले 24 घंटे में के कुल 4,14,188 नए मामले सामने आए जिसमें से 3915 लोगों ने अपनी जान गवाई।