रूस से आए वैक्सीन स्पूतनिक-V की कीमत तय हो गई है, इतनी है 1 डोज की कीमत
डेस्क: देश में फैल रहे कोरोना महामारी की वजह से अफरा तफरी मची हुई है। केवल दो कंपनियां वैक्सीन बना रही है, जिस वजह से आवश्यकता की पूर्ति नहीं हो पा रही है।
ऐसे में इस विकट स्थिति में मदद के लिए अलग-अलग देश हाथ बढ़ा रहे हैं। रूस ने भी स्पूतनिक – V वैक्सीन के 1.50 लाख डोज भेजे हैं।
रूस द्वारा भेजे गए इन वैक्सीन का उपयोग भारत में वैक्सीनेशन के लिए किया जाएगा। प्रारंभ में इंवेक्स इसकी कीमत थोड़ी अधिक होगी। जब इनका निर्माण भारत में शुरू हो जाएगा तब कीमतें घट जाएंगी।
आपको बता दें कि भारत में बन रहे दो टीकों, (कोविशील्ड और कोवैक्सीन) को भारत सरकार ₹250 में खरीदती है। लेकिन निजी अस्पतालों और खुले बाजारों में इन वैक्सीन की कीमत अलग है।
रूस द्वारा भेजे गए स्पूतनिक-V वैक्सीन की कीमत फिलहाल ₹955 प्रति डोज रखी गई है। हालांकि जब यह वैक्सीन भारत में बननी शुरू होगी तो यह सस्ती हो जाएगी।
केंद्र सरकार ने यह आश्वासन दिया है कि जुलाई से देश में बनी स्पूतनिक – V मिलनी शुरू हो जाएगी। इससे पहले रूस से 30 लाख वैक्सीन की खुराक भारत पहुंचेगी।