पश्चिम बंगाल पुलिस ने किया भाजपा के 3 विधायकों को गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला
डेस्क: 17 मई सोमवार को सुबह सुबह सीबीआई ने तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं व विधायकों के घरों में दस्तक दी। 2016 में हुए नागदा स्टिंग ऑपरेशन में रिश्वत लेते पकड़े जाने के कारण इन नेताओं को आज सीबीआई ने गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी की खबर मिलते ही तुरंत ममता बनर्जी भी निजाम पैलेस में सीबीआई हेड क्वार्टर पहुंची। वहां पहुंचकर उन्होंने सीबीआई द्वारा किए गए इस गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताया।
लेकिन इसके पहले 16 मई को भाजपा के 3 विधायकों को पुलिस हिरासत में ले लिया गया। उत्तर बंगाल के तीन विधायक शंकर घोष, आनंदमय बर्मन और शिखा चट्टोपाध्याय को पश्चिम बंगाल पुलिस ने डाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर गिरफ्तार कर लिया।
हालांकि गिरफ्तारी के कुछ देर बाद ही इन्हें छोड़ दिया गया। गिरफ्तारी की वजह राज्य में लॉकडाउन के दौरान धरना प्रदर्शन को बताया जा रहा है।
दरअसल, इन तीनों विधायकों का कहना है कि राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों में कुछ कमी रह गई है। जिसके खिलाफ यह धरना प्रदर्शन कर रहे थे।
उनका दावा है कि प्रदर्शन के दौरान उन्होंने कोरोना से संबंधित सभी नियमों का पालन किया तथा वहां कोई भीड़ एकत्रित नहीं किया। फिर भी सफदर हाशमी चौक पर धरना देने के दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।