रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 50 भाग्यशाली को दिया अनोखा उपहार
डेस्क: वंदे भारत ट्रेन लगातार भारतीय रेलवे के विकास की नयी गाथा लिख रही है। रेलवे के विकास के मामले में वनडे भारत एक्सप्रेस को नवीनतम जीत माना जा रहा है। इस ट्रेन की सफर में मिलने वाली अत्याधुनिक सुविधाओं ने वयस्कों साथ-साथ बच्चों को भी समान रूप से आकर्षित किया है। इसलिए रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस बात का ऐलान किया है कि 50 भाग्यशाली छात्रों को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में मुफ्त यात्रा दी जाएगी।
दरअसल, 12 अगस्त को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की कि सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के 50 छात्रों को वंदे भारत एक्सप्रेस में मुफ्त यात्रा मिलेगी। वंदे भारत ट्रेन की मुफ्त यात्रा पाने वाले भाग्यशाली छात्रों का चयन प्रतिस्पर्धा के आधार पर होगा।
50 छात्रों को मिलेगी वंदे भारत की मुफ्त सैर
13 अगस्त को केंद्रीय मंत्री ने सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के लिए आयोजित भूमि पूजन समारोह में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब छात्रों ने वंदे भारत का वीडियो देखा, तो उनके मन में वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रा करने की इच्छा हुई। उन्होंने अपने बयान में यह भी कहा कि जल्द ही एक प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी और उनमें से जो 50 छात्र चयनित होंगे उन्हें इस ट्रेन की फ्री राइड दी जाएगी।
ज्ञात हो कि ओडिशा की पहली वंदे भारत ट्रेन 18 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉन्च की गई थी। पीएम मोदी ने पुरी से हावड़ा के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर ट्रेन सेवाएं शुरू की गईं। सूत्रों के अनुसार केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य की भी सराहना की।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की शुरुआत की थी। उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी से एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आधारशिला रखकर इसे पूरा किया। इस परियोजना के तहत खुर्दा रोड के 11 स्टेशनों के साथ-साथ ओडिशा के कुल 25 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। इस पुनर्विकास योजना के तहत इन रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान की जाएगी।