भारी बारिश के कारण रद्द हुई ये ट्रेनें! टिकट बुकिंग करवा लिया तो ऐसे पा सकते हैं रिफंड
डेस्क: उत्तर भारत में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो रखा है। जगह जगह पर जलजमाव देखने को मिल रहा है। यमुना नदी सहित कई नदियां भी अपने उफान पर हैं। रेल की पटरी पर भी जलजमाव हो जाने के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। भारतीय रेलवे ने एक नोटिस जारी करते हुए बताया कि उत्तर पूर्व रेलवे की 400 से अधिक ट्रेनें 17 जुलाई तक रद्द रहेंगी।
इसके अलावा कई ट्रेनों को अपने गंतव्य तक पहुंचने से पहले ही उनके रूट में परिवर्तन कर दिया गया है। इसका कारण रेलवे ट्रैक पर जलजमाव बताया जा रहा है। ऐसे यात्री जिन्होंने पहले ही अपने टिकट की बुकिंग करवा ली थी, उन्हें रिफंड दिए जाने की भी घोषणा कर दी गई है।
ऐसे पा सकते हैं रिफंड
जिन लोगों ने आईआरसीटीसी अथवा किसी अन्य ऐप के माध्यम से ऑनलाइन टिकट बुकिंग कराया था, उन्हें उनके बैंक खाते में ही रिफंड मिल जाएगा। जबकि वह लोग जिन्होंने काउंटर से टिकट बनवाया था, उन्हें रिफंड लेने के लिए रेलवे काउंटर में जाना पड़ेगा। ज्ञात हो कि रेलवे ने रिफंड प्रदान करने के लिए सभी स्टेशनों में अलग से काउंटर बनवा दिया है।
ऐसी ट्रेनें जिन्हें यात्रा के बीच में ही भारी बारिश की वजह से बंद करना पड़ा, उन ट्रेनों की यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचाने के लिए रेलवे ने बसों की व्यवस्था भी की है। इन यात्रियों को अब बसों के माध्यम से उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा। भारी बारिश की वजह से कुछ रूटों पर रेल परिसेवा बंद हो जाने के कारण यात्रियों के साथ-साथ रेलवे को भी काफी नुकसान हुआ है। ज्ञात हो कि अब तक रेलवे अपने यात्रियों को 70 लाख रुपये रिफंड दे चुकी है।