इस साल 2 सावन, किसमें मनेगा रक्षाबंधन? क्या है रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त?
डेस्क: 19 सालों के बाद ऐसा संयोग बना है कि हिंदू धर्म के अनुसार साल में दो सावन के महीने आए हैं। सावन का पूरा महीना ही शिव जी को समर्पित होता है और इस महीने का अंत श्रावण पूर्णिमा के साथ होता है जिसे रक्षाबंधन के नाम से भी जाना जाता है। इस साल 2 श्रावण होने के कारण लोगों में इस बात का कन्फ्यूजन है कि इस साल रक्षाबंधन किस सावन के महीने में मनाया जाएगा?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दो सावन के महीनों में से पहला वाला सावन का महीना अधिक मास के अंतर्गत आया है जिस वजह से इस महीने रक्षाबंधन नहीं मनाया जाएगा। बल्कि दूसरे सावन के पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन मनाया जाएगा। अंग्रेजी तारीख के अनुसार सावन महीने की पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त को पड़ने वाली है।
इस साल दो दिन होगा रक्षा बंधन
इस वर्ष 2 दिन रक्षाबंधन मनाए जाएंगे। 30 अगस्त को पूर्णिमा तिथि होने के बावजूद इस पर भद्रा का साया रहेगा। भद्रा काल के दौरान में अपने भाई को राखी बांधना अशुभ माना जाता है। 30 अगस्त को सुबह 10:58 से पूर्णिमा तिथि की शुरुआत होगी इसी के साथ भद्राकाल भी शुरू हो जाएगा जो रात के 09:01 तक रहेगा। इसके बाद ही राखी बांधा बांधी जा सकेगी।
अगले दिन 31 अगस्त को सुबह 07:05 तक पूर्णिमा रहने के कारण इस दिन भी बहनें अपने भाई को राखी बाँध सकती हैं। इस प्रकार इस साल दो दिन राखी का त्यौहार दो दिन मनाया जायेगा।