बागेश्वर धाम सरकार ने बताया भारत हिन्दू राष्ट्र कब बनेगा?


डेस्क: बागेश्वर धाम सरकार के नाम से जाने वाले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री फिलहाल बिहार के पटना में कथा वाचन कर रहे हैं। इस कार्यक्रम के शुरू होने से पहले ही यह बिहार के साथ-साथ पूरे देश में भी चर्चा का केंद्र बन गया था। 13 मई से पटना के नौबतपुर में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा सुनने के लिए लाखों की संख्या में भक्त उमड़ रहे हैं।
भक्तों की इतनी बड़ी संख्या को काबू में करने के लिए पुलिस प्रशासन को एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ रहा है। अंत में हार मान कर बागेश्वर धाम सरकार को ही भक्तों से वहां ना आने की अपील करनी पड़ी। उन्होंने भक्तों से कहा कि यहां ना आकर सभी भक्त टीवी पर ही कथा का आनंद लें।
भारत कब बनेगा हिन्दू राष्ट्र?
अपने पटना कार्यक्रम के दौरान रविवार की रात फेसबुक में लाइव आकर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने भक्तों के सवालों का जवाब देते हुए यह बता दिया कि भारत हिंदू राष्ट्र कब और कैसे बनेगा। दरअसल, जब भक्तों में से एक ने पूछा कि हमारा देश हिंदू राष्ट्र कब और कैसे बनेगा ?
इसके उत्तर में बागेश्वर धाम सरकार ने बताया कि जिस दिन देश के दो तिहाई सनातनी जाग जाएंगे और अपने मत का अधिकार समझने लगेंगे, उस दिन भारत हिंदू राष्ट्र बन जाएगा। उनके अनुसार हिंदू राष्ट्र पेपर पर नहीं बल्कि लोगों के हृदय में होना चाहिए ताकि हमारे संस्कृति सुरक्षित रहे।