जामा मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे दबी है केशवदेव की मूर्ति : देवकीनंदन महाराज

डेस्क: श्री कृष्ण जन्मभूमि संरक्षित सेवा ट्रस्ट के संरक्षक एवं कथा वाचक देवकीनंदन महाराज ने एक बड़ा दावा करते हुए कहा है की जामा मस्जिद के सीढ़ियों के नीचे केशव देव के विग्रह दबे हुए हैं। इस संबंध में उन्होंने लोकल इंतजामिया कमेटी, सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष, छोटी मस्जिद दीवाने खास, जहांआरा बेगम मस्जिद और श्री कृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान को लीगल नोटिस भी भेज दिया है।
उन्होंने आग्रह किया है कि अगली जन्माष्टमी तक केशव देव की मूर्तियों को लौटा दिया जाए। देवकीनंदन महाराज ने आग्रह किया है कि सीढ़ियों की खुदाई करवाकर वहां दबी सभी मूर्तियों को वापस कर दिया जाए। इस पर अदालत ने नोटिस भेजी गई सभी संस्थाओं को 31 मई तक जवाब दाखिल करने के आदेश दिए हैं।
देवकीनंदन ठाकुर का दावा
कथा व्यास देवकीनंदन ठाकुर के अनुसार 1670 में औरंगजेब ने मथुरा में श्री कृष्ण जन्म स्थान पर स्थित भगवान् केशव देव के मंदिर को तोड़कर वहां पर मंदिर के स्थान पर मस्जिद बनवा दिया था। जिसके बाद मंदिर की मूर्तियों को उसने जामा मस्जिद के सीढ़ियों के नीचे दबा दिया था। उनके अनुसार आज भी वह मूर्तियां वहीं दबी हुई हैं।