अंतरराष्ट्रीय

भारत दौरे से पहले ट्रंप ने ट्वीट कर ये कह दिया

ट्रंप ने ट्वीट करते हुए कहा, 'मुझे लगता है सम्मान की बात है, मार्क जुकरबर्ग हाल ही में कहा था कि फेसबुक पर डोनाल्ड ट्रंप एक नंबर पर और मोदी दूसरे नंबर पर हैं।

डिजिटल डेस्क: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) दो दिन की भाकत यात्रा पर 24 फरवरी को गुजरात आने वाले हैं। वह अपने भारत दौरे को लेकर काफी उत्साहित दिख रहे हैं। उनका कहना है कि भारत जाना उनके लिए सम्मान की बात है। ट्रंप 24 और 25 फरवरी को भारत (India) दौरे पर आ रहे हैं। दोनों नेताओं के बीच होने वाली यह मुलाकात इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे दो लोकतांत्रिक देशों के संबंधों को और मजबूती मिलेगी।

राष्ट्रपति ट्रंप ने शनिवार को ट्वीट करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है सम्मान की बात है। मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने हाल ही में कहा था कि फेसबुक पर डोनाल्ड ट्रंप एक नंबर पर और भारत के प्रधानमंत्री (Prime Minister of India) मोदी दूसरे नंबर पर हैं। मैं दो हफ्तों में भारत जा रहा हूं। इसे लेकर उत्साहित हूं।’

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) ने बुधवार को ट्वीट करते हुए कहा था कि इस दौरे से दोनों देशों की दोस्ती और मजबूत होगी। उन्होंने कहा था, ‘मुझे बहुत खुशी है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप 24-25 फरवरी को भारत दौरे पर आ रहे हैं। भारत अपने सम्मानित अतिथियों का शानदार स्वागत करेगा। यह बहुत विशेष दौरा है और यह भारत-अमेरिका की दोस्ती को और मजबूत करने में लंबा सफर तय करेगा।’

वहीं अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप (Melania Trump) ने भारत आने का निमंत्रण देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया था। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था, ’24 और 25 फरवरी को मैं और ट्रंप अहमदाबाद (Ahmedabad) और नई दिल्ली (New Delhi) की यात्रा को लेकर उत्सुक हैं। मैं भारत और अमेरिका के बीच घनिष्ठ संबंधों को लेकर भी उत्साहित हूं। दोनों देशों के बीच निकट संबंधों का जश्न मनाने को लेकर मैं और ट्रंप दोनों ही उत्सुक हैं।’

बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप अहमदाबाद में नवनिर्मित सरदार पटेल (मोटेरा) स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे। यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम (Largest cricket stadium in the world) है। माना जा रहा है कि दोनों नेता यहां भाषण भी देंगे। इसके अलावा वे यहां एक रोड शो में भाग लेंगे और साबरमती आश्रम का दौरा भी करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button