21 मई तक लॉकडाउन, पीएम को राज्यों ने दिया अवधि बढ़ाने का परामर्श
वीडियो क्रांफ्रेंसिंग में इन राज्यों ने दिये पीएम को सुझाव
डेस्क: पीएम नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 को लेकर सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग करके विभिन्न राज्यों के सीएम से बातचीत की. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि सभी के प्रयास से लॉकडाउन का लाभ देखने को मिल रहा है. बैठक में पीएम ने कहा कि लोगों की जान बचाने के लिए कोशिश जरूरी है. पहले और दूसरे लॉकडाउन में राज्यों की सरकारों ने अच्छा काम किया. विशेषज्ञों के परामर्श मिल रहे हैं. विभिन्न उद्योगों का काम भी चालू हो रहा है.
यह बैठक करीब तीन घंटे चली. इसमें राज्यों औऱ केंद्र शासित राज्यों के कदमों पर विस्तृत चर्चा की गयी. समय के अभाव में सिर्फ नौ मुख्यमंत्रियों से पीएम की बात हो सकी. गुजरात, उत्तराखंड, हरियाणा, ओडिशा, बिहार, पुडुचेरी, मेघालय, मिजोरम के सीएम को बोलने का मौका मिला. बैठक में गृहमंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के अलावा पीएमओ के कई सीनियर अधिकारी उपस्थित थे.
इस बैठक में पीएम को कई राज्य के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन को और बढ़ाने का परामर्श दिया. एक अनुमान के अनुसार यह लॉकडाउन 21 मई तक बढ़ाया जा सकता है. दरअसल, पीएम के साथ बैठक के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में इस बात की ओर इशारा किया है. इस दौरान ममता बनर्जी ने राज्य में लॉकडाउन अगले 21 मई तक बढ़ाने के संकेत दिये.
वहीं पीएम के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में भी दर्जन भर से अधिक राज्यों के सीएम ने लॉकडाउन की अविध को बढ़ाने का सुझाव दिया. मेघालय के सीएम संगमा ने कहा कि तीन मई के बाद भी उनके राज्य वह लॉकडाउन जारी रखना चाहते हैं. वहीं मिजोरम के सीएम ने केंद्र के फैसले को मानने की अपनी मंजूरी दी.
लॉक डाऊन जरूर बडाये लेकीन आवश्यक सेवा के लिये कुछ लोगोनको पास देके पास वलाँकोही सरांक्षित करके काम कियें जाय
काम तो करना जरुरी है अनावश्यक घुमना हॉटेल रेल्वे बस सेवा बंद ही रख के शासन द्वारा काम को प्रोत्साहन देणे की जरुरत है