अमित शाह ने मुख्यमंत्रियों को चेताया, लॉकडाउन का हो रहा उल्लंघन, करायें सख्ती से पालन
गृह मंत्री ने कहा कि जहां लॉकडाउन तोड़ा जा रहा है, वहां सख्ती करने की जरूरत है
डेस्क: विभिन्न राज्यों के सीएम के साथ हुई प्रधानमंत्री की बैठक में दौरान मौजूद केंद्रीय गृह मंत्री ने राज्य सरकारों को कोरोना महा’मारी से निपटने हो रही ढिलाई को लेकर चेताया. उन्होंने कहा कि कई राज्यों से लॉकडाउन का सही से पालन नहीं कराने की खबरें आ रही हैं. यह सही नहीं है.
सभी मुख्यमंत्री अपने राज्यों में लॉकडाउन का सही से पालन करायें. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की अपील ‘जान है तो जहान है’ पर सब आगे बढ़े. कोरोना से जं’ग लंबी है, जिसे धैर्य से लड़’नी होगी.
गृह मंत्री ने कहा कि जहां लॉकडाउन तोड़ा जा रहा है, वहां सख्ती करने की जरूरत है. उसे शीघ्र ही रोकना होगा. पूरी दुनिया में दो लाख से अधिक लोग इस महा’मारी से म’र चुके हैं. हमारी स्थिति अन्य देशों की तुलना में अच्छी है.
गृह मंत्रालय की रिपोर्ट में बताया गया है कि जो श्रमिक दूसरे राज्यों में हैं, उन्हें उनके राज्य में भेजने की जरूरत नहीं है. श्रमिकों और उनके परिवार की जरूरतों को पूरा कर दिया जायेगा. अगर मजदूर वापस आयेंगे तो उनके गांव में वायरस फैल जायेगा. कोई भी भूल जानलेवा हो सकती है.