3 मई के बाद चुनिंदा शहरों में शुरू होगी विमान सेवा!
एक तिहाई उड़ानों के शुरू होने की ही संभावना है
डेस्क: तीन मई को अगर लॉकडाउन खुलता है तो किसी भी समय विमान सेवा चुनिंदा शहरों के लिए शुरू की जा सकती है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआइ) ने इससे संबंधित निर्देश सभी हवाई अड्डों को भेज दिया है. इसमें सख्त नियमों का जिक्र किया गया है. ऐसे में माना जा रहा है कि लॉकडाउन खुलने के बाद किसी भी समय उड़ानें शुरू की जा सकती है.
हालांकि एक तिहाई उड़ानों के शुरू होने की ही संभावना है. जो प्रमुख शहरों के लिए की जायेंगी. हवाई जहाजों में बैठने की व्यवस्था सोशल डिस्टेसिंग के मानकों के अनुसार ही होगी. ऐसे में सीटों की संख्या घटा दी जायेगी.
निर्देश के अनुसार विमानों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ाई जायेगी. इस दौरान फूड स्टॉल व अन्य स्टोर कम संख्या में खोले जायेंगे, जबकि हवाईअड्डों पर मौजूद रेस्टूरेंट्स व पब नहीं खुलेंगे. यह तभी खुलेंगे, जब राज्य सरकारें अनुमति देंगी.
वहीं हर यात्री को मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा. साथ ही एयरपोर्ट पर स्थित सभी उपकरणों व स्थानों को लगातार सैनिटाइज किया जायेगा.