डेस्क: पूरे देश में 17 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. इसे lockdown 3.0 भी कहा जा रहा है. आइये जानते हैं ये लॉक डाउन पहले वालों से कैसे अलग होगा.
इस लॉक डाउन में रेल और हवाई यात्रा सेवा पहले की तरह ही बंद रहेंगी, लेकिन दूसरे राज्यों में फंसे छात्रों, श्रमिकों, पर्यटकों और तीर्थयात्रियों को लाने ले जाने के लिए विशेष ट्रेनें, उड़ानें और बसें चलायीं जायेंगी.
इस दौरान वो इलाके जिसे ग्रीन जोन घोषित किया गया है वहां कई तरह की छूट दी जाएंगी, यहां लोगों को गैर जरूरी चीजें भी मुहैया करायी जायेंगी.
ग्रीन जोन में बसें भी चलेंगी, लेकिन बसों में सवारी आधी से अधिक नहीं लिये जाएंगे. वहीं बस डिपो पर कर्मचारी भी आधे ही काम पर लगाये जायेंगे.
इस बार ई कॉमर्स कंपनियों को सामानों की डिलीवरी की छूट दी गयी है. हालांकि यह छूट ग्रीन और ऑरेंज जोन के लिए ही है. यहां हर तरह का सामान लोग घर पर मंगवा सकेंगे.