नोबेल विजेता अमर्त्य सेन ने की प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ
नरेंद्र मोदी ने विश्व के दूसरे नेताओं के मुकाबले काफी दूर का सोच कर निर्णय लिया
डेस्क: भारत में कोरोना वायरस से मुकाबला के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के त्वरित कदम उठाये जाने को लेकर नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन ने उनकी प्रशंसा की है.
श्री सेन ने एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री के निर्णय की तारीफ की. उन्होंने कहा, कोविड-19 की समस्या को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व के दूसरे नेताओं के मुकाबले काफी दूर का सोच कर निर्णय लिया. इससे भारत को वायरस से मुकाबला करने में सहायता मिली. अब उनके सामने देश की अर्थव्यवस्था को रास्ते पर लाने की एक चुनौती है.
श्री सेन ने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस संकट की गंभीरता को विश्व के दूसरे नेताओं के मुकाबले अधिक पहले समझ सके. हालांकि उस समस्या के मुकाबले में आम जनता और उनकी जीविका के बारे में ज्यादा गंभीर होकर सोचने की जरूरत थी.’
जब श्री सेन से पूछा गया कि देश के विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी श्रमिकों के दुर्दशा के लिए क्या वह केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री को जिम्मेदार मानते हैं तो उन्होंने ऐसा मानने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, भारत की गरीब जनता की यह हालत कोई नयी बात नहीं है. उनका दुख व दुर्दशा पहले से ही ऐसा है.’