राष्ट्रीय
अब मोदी को बने अन्नदाता : 80 करोड़ लोगों को दिया मुफ्त राशन
योजना के तहत करीब 120 लाख टन खाद्यान्न बांटा जा रहा है
डेस्क: लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री के सख्त निर्देश पर केंद्र सरकार गरीबों को विशेष तौर पर ख्याल रख रही है. उनका निर्देश है कि देश में किसी को भी भोजन का संकट न हो.
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (पीएमजीकेवाई) के तहत देश भर के सभी राज्यों में मुफ्त राशन वितरित किया जा रहा है. सरकार ने तीन महीने तक गरीबों को मुफ्त राशन पहुंचाने का निर्णय किया है.
केंद्र सरकार से मिली सूचना के अनुसार अब तक 80 करोड़ लोगों को मुप्त राशन मुहैया कराया जा चुका है. यह आबादी का दो-तिहाई हिस्सा है. साथ ही बताया गया है इन तीन महीनों के दौरान उनके अधिकार से दोगुना अनाज उन्हें मुहैया कराया जायेगा.
योजना के तहत करीब 120 लाख टन खाद्यान्न बांटा जा रहा है. इस पर पूरा खर्च 46 हजार करोड़ रुपये आ रहा है.