अजीत जोगी को इमली खाना पड़ा महंगा, गले में बीज अटकने से हार्ट अटैक
अमित जोगी ने बताया कि हार्ट अटैक के बाद उनको अस्पताल ले जाया गया
डेस्क: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की हालत गंभीर है. उनको हार्ट अटैक के बाद वेंटिलेटर पर रखा गया है. सूचना के अनुसार, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के मुखिया जोगी को इमली खाना महंगा पड़ा. वह अपने ह्वीलचेयर पर बैठ कर शनिवार दोपहर नाश्ता कर रहे थे. इसी दौरान इमली खाते समय उसकी गुठली उनके गले में अटक गयी. इसी से वह परेशान हो गये और उनको हार्ट अटैक आ गया.
उनके पुत्र अमित जोगी ने बताया कि हार्ट अटैक के बाद उनको अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. डॉक्टर ने बताया कि फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर है. धीरे-धीरे उनकी तबीयत में सुधार आ रही है. हालांकि अभी भी वह खतरे से बाहर नहीं है.
इसी बीच सूचना पाकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी से फोन पर उनका हाल जाना. इसके बाद ट्वीट करके उन्होंने लोगों को घटना की जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की.