केंद्रीय गृह मंत्री ने इन्हे सौंपी मणिपुर हिंसा की जांच की जिम्मेदारी, दिए सख्त निर्देश
डेस्क: अपने मणिपुर दौरे के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जब से राज्य में भाजपा की सरकार बनी है, तब से यह विकास के पथ पर चल रहा है। उन्होंने मणिपुर हिंसा जिक्र करते हुए कहा कि पिछले दिनों मणिपुर में हुई हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण है। इसकी जांच हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज से कराई जाएगी।
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा की सरकार आने के बाद पिछले 6 सालों में यह भी कर्फ्यू और हिंसा नहीं हुआ था। हिंसा में जान गंवाने वालों के परिजनों को गृहमंत्री ने भारत सरकार की तरफ से संवेदनाएं व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में उन्होंने 11 अलग-अलग पार्टियों के नेताओं से बातचीत की, हर क्षेत्र के लोगों से बात की, अस्थाई कैंपों का दौरा किया, प्रतिनिधिमंडल और कैबिनेट मंत्रियों के साथ भी मीटिंग की और लोगों से राज्य में शांति बनाए रखने की अपील की।
Addressing a press conference in Imphal, Manipur https://t.co/VLQygUaNUR
— Amit Shah (@AmitShah) June 1, 2023
चीफ जस्टिस स्तर के रिटायर्ड जज करेंगे जांच
उन्होंने मणिपुर के लोगों को विश्वास दिलाया की हिंसा की जांच चीफ जस्टिस स्तर के रिटायर्ड जज से बिना किसी पक्षपात और भेदभाव के कराई जाएगी और दोषियों को दंड भी दिया जाएगा। मणिपुर वासियों से उन्होंने किसी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने के लिए कहा।
उन्होंने सस्पेंशन ऑफ ऑपरेशन ग्रुप को भी कठोर संदेश देते हुए किसी प्रकार के विचलन कर सख्ती से संज्ञान लेने के लिए कहा और सभी गैरकानूनी हथियारों को जब्त करने के निर्देश दिए।