बंगाल के क्वारेंटाइन सेंटर में घूम रहे हैं सांप
सांप के डर से यहां लोग चैन से सो भी नहीं पा रहे हैं
डेस्क: कोरोना महामारी के बीच पश्चिम बंगाल से एक से एक अजब-अजब खबरें सामने आ रही हैं. कभी अस्पतालों की दुर्दशा तो कभी लॉकडाउन को लेकर ढिलाई पर तो कभी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान को लेकर ही हंसी उड़ायी जाती है.
इसी बीच बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले से खबर आयी है कि यहां एक क्वारेंटाइन सेंटर में सांप घूम रहा था, जिसने यहां रह रहे एक युवक को डंस लिया.
घटना पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दासपुर थाना अंतर्गत राजनगर ग्राम पंचायत के यदुपुर गांव की है. यहां यदुपुर प्राथमिक विद्यालय को अस्थायी क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया. यहां सेंटर में रह रहे एक युवक को वि’षैले सांप ने डंस दिया.
पीड़ित युवक का नाम विश्वजीत खाड़ा है. वह 23मई को अपने भाई अभिजीत के साथ गुजरात से लौटा था.
क्वारेंटाइन सेंटर में 12 लोग मौजूद हैं. सांप के डर से यहां लोग चैन से सो भी नहीं पा रहे हैं. युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया.