ममता बनर्जी ने जारी की विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों की सूची, पूरी सूची यहां देखें
डेस्क: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा के बाद राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की. तृणमूल कांग्रेस की सूची राज की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने कालीघाट स्थित निवास पर पत्रकारों के सामने जारी की सूची जारी करते समय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस की सूची में सभी का ख्याल रखा गया है. इसमें महिलाओं को भी अच्छी खासी जगह दी गई है.
तृणमूल कांग्रेस की सूची में 50 से अधिक महिलाएं प्रत्याशी बनाई गई हैं. साथ ही अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यक समुदाय के प्रत्याशियों की भी अच्छी संख्या है.
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी आमने सामने है. वहीं कांग्रेस वाम मोर्चा और फुर्फूरा शरीफ के पीरजादा अब्बास सिद्धकी की पार्टी इंडियन पॉपुलर फ्रंट के गठबंधन ने भी यहां चुनाव को और भी रोमांचक बना दिया है.
यहां देखें टीएमसी के प्रत्याशियों की पूरी सूची