पश्चिम बंगाल में 15 जून तक जारी रहेगा लॉकडाउन, जानिए नए नियम
डेस्क: पश्चिम बंगाल में बढ़ते कोरोनावायरस को देखते हुए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लॉकडाउन को और आगे बढ़ाने की घोषणा की। इससे पहले 30 अप्रैल से 15 मई तक आंशिक लॉकडाउन लगाया गया था।
लेकिन 16 मई से 31 मई तक राज्य में पूर्ण लॉकडाउन का घोषणा कर दिया गया था। इस बार उन्होंने पूर्व लॉकडाउन को और 15 दिन आगे बढ़ाने का निर्णय लिया।
Also Read: यास से नुकसान का आकलन करने आ रहे हैं मोदी, मिलेंगे ममता और नवीन पटनायक से
27 मई को मुख्यमंत्री के कार्यालय नवान्न में किए गए एक बैठक में उन्होंने घोषणा किया कि 15 जून तक राज्य में पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। इसी के साथ कई अन्य फैसले भी लिए गए।
Also Read: जानिए क्या होगा अगर एक टीका कोविशील्ड और दूसरा टीका कोवैक्सीन का लगे?
रात के 9:00 से सुबह 5:00 तक रात्रि कर्फ्यू लगा रहेगा। भाइयों की दुकान सुबह के 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खुली रहेगी। सुबह 7:00 बजे से 10:00 बजे तक सब्जी मंडी, किराना दुकान, मछली की दुकान आदि खुले रहेंगे।
बता दें कि पश्चिम बंगाल के अलावा बिहार सहित कई अन्य राज्यों में भी कोरोना मामलों को ध्यान में रखते हुए कुछ दिनों के लिए लॉकडाउन और बढ़ाने का फैसला लिया गया है
Also Read: आ चुका है कोरोना का थर्ड वेव, ऐसे रखें बच्चों को सुरक्षित