‘TMKOC’ की ‘बबीता जी’ फिर एक बार विवादों में घिरी, दर्ज हुआ है FIR
डेस्क: अक्सर कई अभिनेता और अभिनेत्रियां विवादित बयान दे देने की वजह से विवादों (fir against moonmoon dutta) में घिर जाती हैं। ऐसा कहा जा सकता है कि बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री कंगना रनौत का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर है।
इसके अलावा भी अक्सर कई अभिनेता अभिनेत्रियां अपने आपत्तिजनक बयानों के कारण चर्चा का विषय बने रहते हैं। कुछ समय पहले ही तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में बबीता जी का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता पर एफ आई आर दर्ज हुआ था।
Also Read: जानिए कोरोना की नई दवा एंटीबॉडी कॉकटेल के बारे में, कितनी है असरदार
जाति विशेष पर टिप्पणी की वजह से हुई दिक्कत
सोशल मीडिया पर जाति विशेष के बारे में (fir against moonmoon dutta) विवादित बात कहने के कारण उन पर एससी एसटी एक्ट के तहत एफ आई आर दर्ज किया गया था। जिसके बाद से उनकी गिरफ्तारी की मांग उठने लगी थी।
बता दें कि उनके खिलाफ पहले ही हरियाणा और मध्य प्रदेश में केस दर्ज करवाया गया है। अपने दिए गए बयान के कारण मुनमुन दत्ता सोशल मीडिया (fir against moonmoon dutta) पर काफी ट्रोल ही हो रही है।
Also Read: बच्चों को मुख्य रूप से अपना शिकार बनती है ‘मेनिनजाइटिस’ बीमारी
तारक मेहता बहुत ही नैतिकतावादी प्रोग्राम था मेरे लिए, इसलिए मैं हरदम देखता था मुझे क्या पता था कि बबिता जी उर्फ @moonstar4u खुबसूरत और जातिवादी दिखना चाहती है लेकिन भंगी नहीं दिखना चाहती….#जातिवादी_मुनमुन_दत्ता_को_गिरफतार_करों #ArrestMunmunDatta #CasteistMunmunDutta pic.twitter.com/BfdNcmDVOl
— Tanuj Singh (@TanujSinghDU) May 11, 2021
सोशल मीडिया पर अपलोड की थी वीडियो
दरअसल, सोशल मीडिया में उन्होंने एक वीडियो अपलोड किया था जिसमें वह कुछ ब्यूटी टिप्स देते हुए जाति विशेष के ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। उनके इस वीडियो के कारण कई लोगों के भावनाओं को ठेस पहुंची।
हालांकि उन्होंने एक ट्वीट के माध्यम से अपने वीडियो में कही गई बातों के लिए माफी भी मांगी है। उनके अनुसार जिस शब्द का प्रयोग उन्होंने अपने वीडियो (fir against moonmoon dutta) में किया उसकी पूरी जानकारी उन्हें नहीं थी अपने बयान को वापस लिया और सभी से माफी भी मांगी।
Also Read: सामने आया एक और नया फंगल इंफेक्शन, कोरोना मरीजों को सावधान रहने की जरूरत
— Munmun Dutta (@moonstar4u) May 10, 2021
उनका कहना है कि उनका मकसद किसी का अपमान करना या किसी के भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। भूलवश हमसे यह गलती हुई जिसका उन्हें वाकई में अफसोस है।
Also Read: जानिए क्या होगा अगर एक टीका कोविशील्ड और दूसरा टीका कोवैक्सीन का लगे?