अभी भी 3 दिनों तक राज्य में जारी रहेगी बारिश, इन इलाकों में जारी किया गया येलो अलर्ट
डेस्क: लगातार कई दिनों से पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश कई इलाकों के जलमग्न होने का कारण बन चुकी है। वहीं राज्य में मानसून के आगमन के साथ-साथ राजनीति भी शुरू हो गई है। जलजमाव के लिए राज्य सरकार को दोषी ठहराया जा रहा है।
पश्चिम बंगाल भाजपा की ओर से राज्य सरकार पर आरोप लगाया जा रहा है नगर निगम सही तरीके से काम नहीं कर रही है जलजमाव हो रहा है। आरोप लगाया गया है कि जल निकासी की व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यही वजह है कि हल्की बारिश से भी राज्य में कई जगह घुटने तक पानी जमा हो जाता है।
एक तरफ ममता सरकार के एक मंत्री फिरहाद हकीम का कहना है कि “यह कोलकाता है। यहां पानी तो लगेगा ही।” वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर जलजमाव को ‘दुआरे गंगा’ कहकर ट्रोल भी किया जा रहा है।
लगातार हो रही बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 72 घंटों तक पश्चिम बंगाल के सभी जिलों में वर्षा होने की संभावना है। कहीं हल्के व मध्यम दर्जे की वर्षा होगी तो कहीं तेज वर्षा होने की आशंका जताई गई है। इसी के साथ कई जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
येलो अलर्ट जारी किए गए जिलों में पुरुलिया, बर्दवान मुर्शिदाबाद, बांकुड़ा, पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, उत्तर बंगाल सहित कोलकाता भी शामिल है। मौसम विभाग द्वारा इन इलाकों में रहने वालों को सुरक्षित स्थानों में रहने की सलाह दी गई है।