रविशंकर के इस्तीफे पर खुशी नहीं मना सका टि्वटर, नए IT मंत्री ने ट्विटर को दी यह सलाह
डेस्क: पिछले कुछ समय से देश के पूर्व आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद और ट्विटर के बीच घमासान मचा हुआ था। दरअसल, ट्विटर नए कानूनों को मानने से लगातार इनकार कर रहा था। इसी बीच मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार से रविशंकर प्रसाद को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा।
लेकिन देश के नए इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार 8 जुलाई से अपना कार्यभार संभालते हुए ट्विटर हो सख्त संदेश दिया। उन्होंने इधर से कहा कि देश का कानून सर्वोच्च है। इसे सब को मानना होगा। अतः ट्विटर को भी नए आईटी नियमों का पालन करना पड़ेगा।
ट्विटर ने नहीं माने नियम
बता दें कि नए आईटी नियमों के अनुसार ट्विटर को शिकायत अधिकारी की नियुक्ति करने को कहा गया था। लेकिन इस बात का ट्विटर पर कोई असर नहीं हो रहा था। वह केवल तारीख पर तारीख दिए जा रहा था। अंत में उसने शिकायत अधिकारी की नियुक्ति की भी तो पिछले महीने के 27 जून को अंतरिम शिकायत अधिकारी धर्मेंद्र चतुर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
इसके बाद दिल्ली हाईकोर्ट से उसे शिकायत अधिकारी की नियुक्ति के लिए फिर से 2 महीने का वक़्त मिला। बता दें कि थर्ड पार्टी सोर्स के जरिए 6 जुलाई को ट्विटर ने मुख्य शिकायत अधिकारी की नियुक्ति कर ली है। इस संबंध में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को भी सूचित कर दिया गया है।