पेगासस जासूसी कांड में नया खुलासा, अनिल अंबानी सहित कई अन्य नाम भी हैं शामिल
डेस्क: लोकसभा में मॉनसून सत्र के शुरू होने के बाद से ही विपक्ष लगातार पेगासस जासूसी कांड को लेकर हंगामा कर रहे हैं। दरअसल, एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि पेगासस ऐप की मदद से कई नामचीन लोगों के फोन को टैप कर उन पर जासूसी की जा रही है।
इस रिपोर्ट में बताया गया दुनिया भर में कई ऐसे लोग हैं जिनके फोन की सहायता से उनपर जासूसी की जा रही है। जासूसी किए जा रहे नामों की लिस्ट में भारत के भी कई नाम शामिल हैं। पहले इसमें कई नेताओं मंत्रियों वह पत्रकारों का नाम सामने आया।
लिस्ट में अनिल अंबानी नाम भी है शामिल
मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि पेगासस जासूसी कांड के लिस्ट में अनिल अंबानी और उनकी कंपनी के कई अन्य अधिकारियों का फोन नंबर भी शामिल है। हालांकि, अभी इस बात की पुष्टि नहीं की गई है कि अनिल अंबानी अभी भी इस नंबर का उपयोग कर रहे हैं या नहीं।
दुबई की राजकुमारी का नंबर भी पेगासस का शिकार
अनिल अंबानी के अलावा दुबई की राजकुमारी शेख लतीफा सहित उनके करीबियों के नंबर पर भी जासूसी की संभावना बताई जा रही है। साथ ही तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के सलाहकारों पर भी जासूसी होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसके अलावा नगालिम राष्ट्रीय समाजवादी परिषद के कई नेताओं के नाम भी इस लिस्ट में शामिल है।
50,000 से ज्यादा फोन किए जा रहे टैप
जारी किए गए मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इजरायल की कंपनी अशोक पर आरोप है कि वह लगभग 50 से ज्यादा लोगों के फोन को टैप कर रहा है। इसमें कई नाम भारतीयों के भी शामिल हैं। इसमें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, भाजपा के मंत्री अश्विनी वैष्णव और प्रहलाद सिंह पटेल, पूर्व निर्वाचन आयुक्त अशोक लवासा और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के फोन नंबर शामिल है।