आर्यन खान मामले में केंद्रीय मंत्री का बयान, कहा- नीची जाति का इसलिए हो रहा वानखेड़े का विरोध
डेस्क: ड्रग्स मामले में जेल जाने के बाद लगातार आर्यन खान का बचाव यह कहकर किया जा रहा था कि उसे मुसलमान होने की सजा दी जा रही है। कहां जा रहा था कि वह मुस्लिम है इसीलिए NCB उसके पीछे पड़ी हुई है। लेकिन अब इसका उल्टा होने लगा है। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले समीर वानखेड़े के समर्थन में उतर गए हैं।
समीर वानखेडे को बताया बेहतर अधिकारी
रामदास अठावले का कहना है समीर वानखेडे बहुत ही बेहतर अधिकारी हैं। वह पिछड़ी जाति से है इसलिए जानबूझकर बार-बार उन्हें बदनाम किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने आर्यन खान को नशा मुक्ति केंद्र भेजने की सलाह दी है। उन्होंने एनसीबी की तारीफ करते हुए कहा कि बहुत ही अच्छा काम कर रही है।
चिढ़े हुए हैं नवाब मलिक!
रामदास ने नवाब मलिक को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि एनसीपी ने उनके दामाद के खिलाफ भी कार्रवाई की थी इस वजह से वह चिढ़े हुए हैं। साथ ही उन्होंने एनसीपी नेता नवाब मलिक पर समीर वानखेड़े के चरित्र को ठेस पहुंचाने का आरोप भी लगाया है। बता दें कि महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक लगातार समीर वानखेड़े पर कई आरोप लगा रहे हैं।
आर्यन भेजना चाहिए नशा मुक्ति केंद्र में
रामदास अठावले ने शाहरुख खान को भी सुझाव देते हुए कहा है कि उन्हें आर्यन को सुधारने के लिए कुछ समय के लिए नशा मुक्ति केंद्र में भेजना चाहिए ताकि आर्यन को ड्रग्स की लत से छुटकारा मिल सके। हालांकि गिरफ्तारी के बाद से ही जेल में आर्यन खान की काउंसलिंग की जा रही है। फिलहाल वह मुंबई के आर्थर रोड जेल में अपने दिन बिता रहे हैं। आर्यन खान की जमानत याचिका पर 26 अक्टूबर को सुनवाई की जाएगी इससे पहले लगातार उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी जा रही थी।