राष्ट्रीय

दिल्ली के हर मोहल्ले में तैनात हुई स्पेशल टीम, घर-घर जाकर काटा जा रहा चालान, जानिए क्या है वजह?

 

डेस्क: दिल्ली के कई इलाकों में बीते दिनों एक स्पेशल टीम का गठन कर हर मोहल्ले के घरों की जांच की गयी। दरअसल यह अभियान दिल्ली के दक्षिण निगम ने मच्छरजनित बीमारियों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए यह फैसला लिया। इस दौरान कई घरों के चालान भी काटे गए।

दरअसल निगम ने अलग अलग इलाकों के लगभग 15 हजार घरों के जांच किये और मछारजनित बिमारियों के प्रति जागरूकता फैलाई। इस दौरान 254 घरों में मच्छरों के लार्वा पाए गए। लोगों की लापरवाही को देखते हुये 270 घरों के मालिकों को क़ानूनी नोटिस भेजा गया और 76 घरों का चालान भी काटा गया।

लोग कर रहे थे गलतियाँ

चालान काटे गए घरों में बर्तनों तथा अन्य कारणों से जल का जमाव होने के कारण उनमें मच्छरों के लार्वा पनप रहे थे। लोगों को इस तरह की गलतियों से बचने की सलाह दी गयी। बता दें कि दिल्ली सहित कई अन्य रज्यों में लगातार डेंगू का कहर बढ़ रहा है। इससे बचने का सबसे पहला उपाय है कि मच्छरों के लार्वा को पनपने न दिया जाये।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button