राष्ट्रीय

बड़ी खुशखबरी: मात्र 634 रुपये में मिलेगा LPG सिलेंडर, जल्दी करा लें बुकिंग

डेस्क: आजकल घरेलू सिलेंडर के बढ़ते हुए दामों से हर कोई परेशान है। ऐसे में, देश की सरकारी तेल कंपनी आपके लिए एक सस्ता ऑप्शन लेकर आई है। सूत्रों से मिल रही खबर के अनुसार अब आपको एलपीजी सिलेंडर के लिए मात्र 633.5 रुपए देने पड़ेंगे।

ऐसे समय में जब लोग बढ़ती हुई महंगाई से जूझ रहे हैं, ऐसी खबर उनके लिए राहत देने वाली होगी। दरअसल, देश की घरेलू गैस कंपनियों ने सिलेंडर में बदलाव लाने शुरू कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि कंपनी अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए कम्पोजिट गैस सिलेंडर लेकर आई है जिसे लेने में उपभोक्ता को मात्र 633.5 रुपए का खर्च पड़ेगा। इसके अलावा, यह भी बताया जा रहा है कि छोटे परिवारों के लिए यह सिलेंडर सबसे बेहतरीन ऑप्शन साबित होगा।

वजन में होंगे हल्के, इतनी रहेगी गैस

बता दें कि कम अपोजिट सिलेंडर वजन में हल्के होते हैं जिस वजह से इन्हें एक जगह से दूसरी जगह ले जाना आसान होता है। इन सिलेंडरों में 10 किलो गैस मिलती है जिस वजह से इसकी कीमत भी कम हो जाती है।

देख पाएंगे कितनी गैस बची है शेष

बताया जा रहा है कि कम अपोजिट सिलेंडर पारदर्शी होंगे जिससे आपको पता चलता रहेगा कि सिलेंडर में कितनी गैस शेष बची है। सिलेंडर का पारदर्शी होना उपभोक्ताओं के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि वह इससे गैस के अभय को रोक सकते हैं।

अलग-अलग शहरों में LPG और Composite गैस सिलेंडर के दाम

शहर  LPG (14.2 किलो) Composite (10 किलो)   
दिल्ली 900 634
मुंबई 900 634
आगरा 913 643
चेन्नई 916 645
लखनऊ (यूपी) 938 660
जयपुर (राजस्थान) 904 637
पटना (बिहार) 998 697
इंदौर (एमपी) 928 653
अहमदाबाद 907 639
पुणे 903 636
गोरखपुर (यूपी) 962 677
भोपाल (एमपी) 906 638
कोलकाता 926 652
रांची (झारखण्ड) 957 674

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button