बालासोर के बाद उड़ीसा में एक और रेल हादसा, 5 बोगियां पटरी से उतरी
डेस्क: उड़ीसा के बालासोर जिले में हुए 3 ट्रेनों की टक्कर पिछले कुछ दशकों की सबसे बड़ी रेल दुर्घटना बताई जा रही है। इस रेल हादसे के झटके से अभी देशवासी उबरे भी नहीं थे कि उड़ीसा के बरगढ़ में एक और रेल हादसा हो गया।
दरअसल, बरगढ़ में एक मालगाड़ी हादसे की शिकार हो गई। चूना पत्थर से लदे मालगाड़ी की पांच बोगियां बरगढ़ में पटरी से उतर गए। हालांकि इस दुर्घटना में किसी को चोट नहीं आई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
निजी कंपनी कर रही थी रखरखाव
ईस्ट कोस्ट रेलवे ने इस हादसे पर बयान जारी करते हुए बताया कि एक निजी सीमेंट कंपनी इस लाइन पर मालगाड़ी को चला रही थी। नैरो गेज साइडिंग पर चल रही इस माल गाड़ी का रखरखाव भी उसी निजी कंपनी द्वारा किया जा रहा था। साथ ही रोलिंग, स्टॉक इंजन, वैगन, ट्रेन ट्रैक समेत सभी बुनियादी ढांचे का रखरखाव भी निजी कंपनी ही कर रही थी।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों में उड़ीसा में यह दूसरा रेल हादसा है। इससे पहले बालासोर में बहनगा बाजार स्टेशन के पास 3 ट्रेनों के टकराने से बहुत बड़ा हादसा हुआ। जिसमें 280 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। जबकि 1100 से अधिक लोग जख्मी हुए हैं।