अब “नेताजी एक्सप्रेस” के नाम से जानी जाएगी “कालका मेल”
नेहा खरवार, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र की भाजपा सरकार बंगाली वोटरों को लुभाने के लिए जी तोड़ प्रयास कर रही है, इससे पहले केंद्र सरकार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के तौर पर मनाने का ऐलान किया था. भारत सरकार ने इस संबंध में एक अधिसूचना भी जारी की है.
आपको बता दें कि भारतीय रेल मंत्रालय ने कालका मेल ट्रेन का नाम बदल कर नेताजी एक्सप्रेस कर दिया है. रेलवे मंत्रालय ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के मौके पर, इस ट्रेन का नाम ‘नेताजी एक्सप्रेस’ करने का फैसला किया है.
आपको बता दें कि “कालका मेल” ( नेताजी एक्सप्रेस ) हफ्ता में 7 दिन चलती है, कालका मेल ट्रेन कालका से 11:55 बजे निकलती है और 8:05 बजे हावड़ा स्टेशन पहुंचती है, ट्रेन नंबर 12312 यात्रा तय करने में 32hr 10min का समय लेती है. यात्रा के दौरान 40 स्टेशन पर रुकती है. रेल मंत्रालय की तरफ से यह जानकारी दी गई है.