AIR INDIA के पायलट ने बीच में छोड़ा प्लेन, बोले- ड्यूटी का समय खत्म
डेस्क: लंदन से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान के पायलटों ने खराब मौसम के कारण जयपुर हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करने के बाद आगे उड़ान भरने से इनकार कर दिया। जिसके बाद लगभग 350 यात्रियों को लगभग तीन घंटे तक परेशान रहना पड़ा। अंततः उन्हें दिल्ली पहुंचने के लिए एयर इंडिया को वैकल्पिक व्यवस्था करनी पड़ी।
एआई-112 फ्लाइट रविवार सुबह 4 बजे दिल्ली पहुंचने वाली थी, लेकिन दिल्ली के आसपास के हवाई क्षेत्र में खराब मौसम की स्थिति को देखते हुए इसे जयपुर की ओर मोड़ दिया गया।
Passengers of @airindia AI112 flying from London to Delhi have been diverted to Jaipur due to bad weather but passengers have not been assisted with any recourse to reaching their final destinations. @JM_Scindia please assist us urgently. We did manage to speak with @Ra_THORe… pic.twitter.com/DjLOD8dXLK
— Adit (@ABritishIndian) June 25, 2023
पायलट ने प्लेन उड़ाने से किया इंकार
विशेष रूप से, दिल्ली जाने वाली फ्लाइट को अपनी यात्रा फिर से शुरू करने की मंजूरी मिल गई थी, हालांकि, पायलटों ने प्लेन को उड़ाने कहते हुए इंकार कर दिया कि ‘हमारी ड्यूटी का समय समाप्त हो गया है।’
यात्रियों में से एक व्यक्ति ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा करते हुए एयरलाइन और हवाई अड्डे के अधिकारियों से सहायता की मांग की।
ट्वीट के बाद एयर इंडिया ने जवाब देते हुए कहा कि उनकी टीम यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिए पूरी कोशिश कर रही है। इसपर यात्री ने जवाब देते हुए लिखा “कृपया झूठे वादे करना बंद करें!”