कोरोना का एक और वेरिएंट आया सामने, जानिए कितना खतरनाक है यह वेरिएंट
डेस्क: अब था कोरोना का सबसे खतरनाक वेरिएंट डेल्टा को माना जा रहा था। क्योंकि इस वायरस के डेल्टा वैरीअंट से देश में काफी तबाही फैली हुई थी। समय के साथ-साथ कोरोना वायरस अपना रूप बदलते जा रहा है। साथ ही यह वायरस और खतरनाक भी होता जा रहा है।
एक के बाद एक वायरस के कई नए वेरिएंट आने से यह एक चिंता का विषय बना हुआ है। इसके वजह से वैज्ञानिकों तथा डॉक्टरों को काफी मेहनत करनी पड़ रही है। पहले लहर के मुकाबले कोरोना के दूसरे लहर ने काफी अधिक तबाही मचाई थी।
दूसरी लहर में सबसे अधिक तबाही कोरोना के डेल्टा वैरीअंट के वजह से मशीन जिसका दूसरा नाम B1.617.2 भी है। यह बैलेंस पहले से ही काफी अधिक खतरनाक था। अब वैज्ञानिकों ने आशंका जताई है कि कोरोनावायरस का डाटा बैलेंस विकसित हो चुका है।
वैज्ञानिकों ने इसका नाम डेल्टा प्लस या फिर वाई वन रखा है। उनकी आशंका है कि कोरोना के मरीजों को दी जाने वाली दवा ‘मोनोक्लोनल एंटीबॉडीज कॉकटेल’ का असर इस वेरिएंट पर नहीं होगा।
बता दें कि मोनोक्लोनल एंटीबॉडीज कॉकटेल का असर मरीजों में तब किया जाता है जब उनकी स्थिति बेहद खराब स्टेज पर हो। इस दवा को मई में इमरजेंसी में यूज करने के लिए मंजूरी मिली थी।