जल्द पर्दे पर रवींद्रनाथ टैगोर का किरदार निभाएंगे अनुपम खेर, शेयर किया फर्स्ट लुक, देखें तस्वीर!
डेस्क: अभिनेता अनुपम खेर ने खुलासा किया है कि वह जल्द अपनी 538वीं फिल्म में कवि, दार्शनिक और निबंधकार, रवींद्रनाथ टैगोर की भूमिका में नजर आने वाले हैं। अनुपम ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों और फॉलोअर्स को इस बात की जानकारी दी। इस पोस्ट में उन्होंने टैगोर के रूप में अपना पहला लुक भी साझा किया।
अनुपम का लुक बिल्कुल रवीन्द्रनाथ टैगोर जैसा
ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में अनुपम ने वैसी ही पोशाक पहनी है जैसी रवींद्रनाथ टैगोर पहनते थे। उन्होंने सफेद बाल और लंबी दाढ़ी भी रखी थी। तस्वीर में उन्हें देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि साक्षात् कविगुरु ही खड़े हैं।
पोस्ट को साझा करते हुए अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा, “यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे गुरुदेव का किरदार स्क्रीन पर निभाने का सौभाग्य मिला है!” हालाँकि उन्होंने बताया कि जैसे ही फिल्म के रिलीज़ से सम्बंधित जानकारी जारी की जाएगी, वह इसकी जानकारी अपने फोल्लोवर्स को दे देंगे।
यहाँ देखें तस्वीर
View this post on Instagram
अनुपम की आने वाली फिल्में
अनुपम खेर जल्द निर्देशक अनुराग बसु की आगामी एंथोलॉजी फिल्म मेट्रो इन डिनो में नजर आएंगे। फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी, फातिमा सना शेख, अली फजल और नीना गुप्ता भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह 29 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।
इसके बाद अनुपम द वैक्सीन वॉर और इमरजेंसी में भी नजर आएंगे। विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित, वैक्सीन वॉर महामारी के दौरान कोविड-19 वैक्सीन बनाने की दौड़ में भारत के योगदान के इर्द-गिर्द घूमती है। इमरजेंसी कंगना रनौत द्वारा निर्देशित फिल्म है और यह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है।