नीरज चोपड़ा से की जा रही है आर्यन खान की तुलना, नेटीजेन्स बोले- चरसी है सा**
डेस्क: आर्यन खान को बेल मिलने के बाद से ही शाहरुख खान के फैंस धूमधाम से ढोल नगाड़ों के साथ उनकी वापसी का इंतजार कर रहे थे। आर्यन खान की जमानत के बाद जिस प्रकार पटाखे फोड़े गए और जश्न मनाया गया। उनका स्वागत इस तरह किया गया जैसा कोई जंग जीतकर आया हो। इससे बड़ी संख्या में जनता नाराज दिख रही है।
Mumbai: Fans gather outside actor Shahrukh Khan's residence 'Mannat' with a "welcome home Aryan Khan" poster.
Aryan Khan is reaching home after spending weeks in Arthur Road Jail in drugs-on-cruise case. pic.twitter.com/90wwsB2eog
— ANI (@ANI) October 30, 2021
पटाखे फोड़कर हुआ स्वागत
दरअसल, पिछले कुछ समय से कई मशहूर हस्तियां दिवाली के त्यौहार को लेकर ज्ञान दे रहे हैं कि दिवाली को पटाखों के बिना भी मनाया जा सकता है। उनका कहना है कि पटाखों के प्रयोग से पर्यावरण दूषित होता है। ऐसे में आर्यन खान की जमानत मिलने पर हुए आतिशबाजी के बाद इन हस्तियों के चुप्पी से बड़ी संख्या में लोग नाखुश हैं। इस वजह से लोग आर्यन खान को भी काफी ट्रोल कर रहे हैं।
Bro Aryan Khan is SRK's son, Media showing as if he fought a battle for India on the border and returning home a hero.
— Niru (@niranjannn16) October 30, 2021
नीरज से हो रही आर्यन को तुलना
कुछ लोग आर्यन की तुलना नीरज चोपड़ा से ही कर रहे हैं। उनका कहना है कि एक 23 वर्षीय भारतीय ओलंपिक में गोल्ड जीतकर देश का नाम रोशन कर रहा है और दूसरा 23 वर्षीय भारतीय चरस, गांजा और ड्रग्स के साथ पकड़ा जाता है। आर्यन के रिहाई के बाद कई बड़ी हस्तियां शाहरुख खान को बधाई दे रहे हैं। ऐसे में लोग इन्हें भी ट्रोल कर रहे हैं।
Yeahh feels like whole bollywood are proud of aryan khan like he has achieved something…. He is just out on bail…. Case is still on….
— Deepankar Majhi (@MajhiDeepankar) October 30, 2021
आर्यन को कहा जा रहा है चरसी
लोग यह तक कह रहे हैं कि बॉलीवुड में सभी के सभी चरसी भरे हुए हैं और वह एक दूसरे का समर्थन करते हैं। कुछ लोग तो यह तक कह रहे हैं कि आर्यन खान ने सीमा पर कोई जंग नहीं लड़ी है जो इस तरह उसका स्वागत किया जा रहा है। कुछ लोग तो यह तक कह रहे हैं कि वह कोई स्वतंत्रता सेनानी नहीं बल्कि एक चरसी है।
Freedom fighter nahi tha, Charsi tha saala.
— Satyam Singh (@MyFreakyTweets) October 30, 2021