ATS ने सीमा हैदर को फिर से घर से उठवाया, खत्म नहीं हो रहे शक

डेस्क: पाकिस्तान से भारत आने वाली सीमा हैदर लगातार एटीएस के निशाने पर है। फिर एक बार 25 जुलाई की सुबह सीमा हैदर और सचिन मीना को पूछताछ के लिए एटीएस का बुलावा आया है। अवैध रूप से भारत में घुसने वाली सीमा हैदर के पीछे एटीएस हाथ धोकर पड़ चुकी है। इसकी वजह है राष्ट्रीय सुरक्षा। दरअसल अवैध रूप से अथवा किसी अन्य देश से आने वाले किसी भी इंसान पर भरोसा करना इतना आसान नहीं होता है।
एटीएस को सीमा हैदर पर अभी भी शक है जिस वजह से वह लगातार उससे पूछताछ कर रही है। सचिन और सीमा से यह उगलवाने की कोशिश की जा रही है कि भारत आने के बाद सीमा ने किस-किस से संपर्क करने की कोशिश की थी। इससे पहले सचिन मीणा के पिता नेत्रपाल से भी एटीएस कई बार पूछताछ कर चुकी है। पाकिस्तान से अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने से संबंधित संतोषजनक जानकारी नहीं मिल पाने की वजह से उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
सीमा हैदर और सचिन मीना से बार-बार हो रही पूछताछ
इसके अलावा सीमा हैदर से पासपोर्ट और मोबाइल फोन से जुड़े हुए सवाल भी पूछे गए। ज्ञात हो कि कथित तौर पर पब्जी खेलते हुए एक दूसरे प्यार में पड़ जाने वाले सीमा हैदर और सचिन काफी दिनों तक नेपाल में छिपे रहे। सबसे पहले दुबई होते हुए सीमा हैदर पाकिस्तान से नेपाल पहुंची। फिर वहां से दोनों ने भारत में प्रवेश किया। सीमा हैदर मामले में देश दो गुटों में बंट चुका है।
एक गुट का मानना है कि किसी पाकिस्तानी महिला का अवैध रूप से भारत में आना राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से खतरनाक है। वही दूसरा गुट सच्चे प्यार का उदाहरण देकर सीमा के भारत आने का समर्थन कर रहा है। जब मामले की जानकारी पुलिस को मिली तो अंतरराष्ट्रीय मामला होने के कारण इसकी जानकारी ऊंचे पदाधिकारियों को दी गई। एटीएस का ध्यान जब इस मामले पर गया तो उन्होंने सीमा हैदर और सचिन मीना से पूछताछ करनी शुरू कर दी