भतीजी ने किया CDS जनरल बिपिन रावत का नाम रौशन, आठ गोल्ड जीतकर नेशनल चैंपियन बनकर दी श्रद्धांजलि
डेस्क: एक तरफ जहां सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी सहित 11 सैन्य अधिकारियों के निधन से पूरा देश आहत हुआ है। वहीं दूसरी ओर बिपिन रावत की भतीजी बांधवी सिंह ने नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में आठ गोल्ड मेडल जीत कर दिखाया है। बता दें कि बांधवी सिंह मधुलिका रावत की सगी भतीजी है। बीते गुरुवार बांधवी ने 64वें राष्ट्रीय राइफल शूटिंग चैंपियनशिप में 8 गोल्ड मेडल जीतकर नेशनल चैंपियन बनी।
बुआ और फूफा के निधन की नहीं मिली थी खबर
दरअसल बांधवी पिछले कई दिनों से चैंपियनशिप खेल रही थी खिलाड़ियों के साथ इसी प्रकार का फोन कॉल नहीं आता है क्योंकि उन्हें अपने साथ रखने की इजाजत नहीं है। बुआ और फूफा के के बारे में किसी प्रकार की सूचना नहीं मिल सकी थी। चैंपियनशिप के खत्म होने के बाद उसे इस दुर्घटना की खबर दी गई। इस विषय में पता चलने पर बांधवी भावुक हो गई और उसके आंखों से आंसू निकल आए।
उसने अपने आठों गोल्ड मेडल को अपने बुआ और फूफा को समर्पित किया। बता दें कि बांधनी सिंह ने राष्ट्रीय राइफल शूटिंग चैंपियनशिप में 4 मेडल व्यक्तिगत स्पर्धा में जीते और 4 मेडल टीम के साथ जीते। इसी के साथ बांधी ने कुल मिलाकर आठ गोल्ड मेडल जीतकर सीनियर वर्ग में नेशनल चैंपियन बनी और जूनियर वर्ग में नेशनल रिकॉर्ड बनाया।