दीप सिद्धू से पूछताछ के दौरान कई राज खुले, कई लोगों की भी हुई गिरफ्तारी
डेस्क, 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन लाल किले में हुई हिंसा को पूरी दुनिया ने देखा. इसका मुख्य आरोपी दीप सिद्धू को बताया जा रहा है. आरोपी दीप सिद्धू फिलहाल 7 दिन की पुलिस रिमांड में है.
बता दें कि दिल्ली पुलिस की एक स्पेशल सेल ने दीप सिद्धू को 8 फरवरी सोमवार के दिन गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने दीप सिद्धू के बारे में खबर देने वाले को एक लाख रुपए तक का इनाम देने की भी घोषणा की थी. बुधवार को पुलिस ने पहली बार उससे पूछताछ की जिसमें दीप सिद्धू ने कई राज खोले.
बड़े अधिकारी कर रहे हैं पूछताछ
इस पूछताछ में दिल्ली पुलिस के बड़े अधिकारी भी शामिल थे. क्राइम ब्रांच के ज्वाइंट कमिश्नर बी.के. सिंह और डीसीपी मोनिका भारद्वाज ने भी उससे पूछताछ की. पूछताछ के दौरान क्राइम ब्रांच ने उससे 26 जनवरी के दिन का हिसाब भी लिया कि उस दिन वह किस-किस से मिला और कहां-कहां गया था.
कौन हैं उसके तीन साथी?
पूछताछ के दौरान दीप सिद्धू ने बताया कि 25 तारीख को वह सिंघु बॉर्डर के पास ही रुका हुआ था. 26 जनवरी के दिन सुबह वह सिंघु बॉर्डर के पास आया और वहां से 11:00 बजे तीन साथियों के साथ लाल किला पहुंचा. उसके वह तीन साथी कौन थे? इसका पता अभी नहीं चल पाया है. लेकिन इसका पता पुलिस जल्द लगा लेगी.
उसका कहना है की अलग-अलग रास्तों से अलग अलग गाड़ियों में सवार होकर वह लाल किला पहुंचा. वहां जाने का कारण पूछे जाने पर उसने बताया कि उसके पास लगातार इकबाल सिंह का फोन आ रहा था और लाल किला जाने के लिए बोला जा रहा था. इसलिए वह लाल किला चला गया. दीप सिद्धू के इसी बयान को ध्यान में रखते हुए इकबाल सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
पहले से हो रही थी षड़यंत्र?
पुलिस को अब यह लगने लगा है कि 26 जनवरी को हुई हिंसा अचानक नहीं हुई बल्कि इसका षड्यंत्र पहले ही रचा जा चुका था. पुलिस का शक है कि सब कुछ पहले से तय किया जा चूका था. इस प्लानिंग के पीछे कौन है? पुलिस इसका पता लगा रही है.
कौन है वह महिला मित्र?
पूछताछ के दौरान यह भी पता चला कि सिद्धू का कैलिफोर्निया की किसी महिला से मित्रता है. जिसे वह वीडियो बनाकर सेंड करता था और वह महिला फेसबुक पर उन वीडियोस को अपलोड कर देती थी.
सूत्रों की माने तो गिरफ्तारी से बचने के लिए ही सिद्धू कई दिनों से भागता फिर रहा था. हालांकि दीप सिद्धू का दावा है कि उसका इस हिंसा से कोई लेना देना नहीं है. वह बस गलत वक्त पर गलत जगह में मौजूद था.