बालासोर ट्रेन हादसे में सरकार ने अब तक उठाए यह कदम, रेल मंत्री ने दिए यह आदेश
डेस्क: उड़ीसा के बालासोर में हुए रेल हादसे को 12 घंटे से अधिक हो चुके हैं। अब तक 280 लोगों की मौत और 900 से ज्यादा लोगों के घायल होने की पुष्टि की जा चुकी है। सैकड़ों की तादाद में घायल लोगों को आसपास के अस्पतालों में इलाज के लिए ले जाया जा रहा है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सहित भारत सरकार के कई अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हादसे की जानकारी ली। रेल मंत्री सहित प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने भी इस हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की।
सरकार ने अब तक उठाए यह कदम
रेल मंत्री ने बताया कि उनकी प्राथमिकता मलबे में फंसे हुए लोगों का रेस्क्यू है। बता दें कि रेस्क्यू ऑपरेशन में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस, रेलवे पुलिस के साथ ही सेना के जवान भी लगे हुए हैं। 12 घंटे बीत जाने के बाद भी रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है।
अभी भी मलबे में लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। भारतीय वायु सेना को अलर्ट पर रखा गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन में सेना के हेलीकॉप्टर की भी मदद ली जा रही है। रेल मंत्री ने पहले ही इस हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं।
बता दें कि इस हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों के परिजनों को रेलवे ने 10 लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है। जबकि गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 2 लाख और मामूली रूप से घायल यात्रियों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। वहीं प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी मृतकों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता देने का ऐलान किया है।